बोलेरो पर लदा 13 लाख का गांजा जब्त, तस्कर फरार

भारत-नेपाल बॉर्डर पर स्थित इनरवा पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर खम्हियां इनरवा बॉर्डर के पास छापेमारी कर बोलेरो गाड़ी पर लदा गांजा जब्त किया है.

By SATISH KUMAR | July 7, 2025 6:50 PM
feature

इनरवा. भारत-नेपाल बॉर्डर पर स्थित इनरवा पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर खम्हियां इनरवा बॉर्डर के पास छापेमारी कर बोलेरो गाड़ी पर लदा गांजा जब्त किया है. हालांकि कार्रवाई के दौरान कारोबारी मौके का फायदा उठा कर नेपाल की तरफ भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष जय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खम्हियां इनरवा बॉर्डर के रास्ते नेपाल की तरफ से बोलेरो गाड़ी पर गांजा का खेप लेकर कारोबारी भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाला हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर उक्त रास्ते की नाकाबंदी कर दी. नाकाबंदी के दौरान पुलिस को नेपाल की तरफ से एक बोलेरो गाड़ी आता दिखाई दिया. पुलिस बल को देखते ही बोलेरो से उतर तस्कर भागने में सफल रहा. उक्त बोलेरो गाड़ी की जांच की गई तो 32 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार तस्कर की पहचान कर ली गई है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जब्त की गई गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 13 लाख रुपए आंकी गई है. मौके पर अंचलाधिकारी आशीष आनंद, इनरवा थाना के एसआई सौरव कुमार, पप्पू दुबे सहित पुलिस बल उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version