केंद्रीय राज्य मंत्री व विधायक ने आंबेडकर प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

नगर के अंबेडकर चौराहा स्थित बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

By RANJEET THAKUR | April 14, 2025 10:29 PM
an image

रामनगर. नगर के अंबेडकर चौराहा स्थित बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसमें केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे, विधायक भागीरथी देवी व विधायक राम सिंह ने मुख्य रूप से माल्यार्पण किया. इसको लेकर उनके प्रतिमा के आसपास भी फूलों से सजाकर स्वच्छ व सुंदर बनाया गया. मौके पर स्थानीय समाजसेवी, भाजपा, जदयू और डॉ. भीमराव आंबेडकर विचार मंच के कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने भारत रत्न रहे इस विभूति को बड़े आदर से याद किया. उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी उपलब्धियों के बारे में बताना कम समय में काफी मुश्किल है. इसके लिए सुबह से उक्त चौराहे पर भारी गहमागहमी रही. इसको लेकर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मधुकर राय, पंकज झुनझुनवाला अभिषेक राय, प्रखंड अध्यक्ष जदयू संजय मिश्रा, सभापति प्रतिनिधि नागेंद्र साह, उपसभापति प्रतिनिधि सुजल सिंह, थानाध्यक्ष ललन कुमार आदि मौजूद रहे. इसके साथ ही नगर के संस्कृत पाठशाला पर डॉ. भीम राम अंबेडकर विचार मंच द्वारा बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता कराई गयी. जिसमें स्थानीय बीडीओ अजीत कुमार, आरओ कुंदन कुमार, कार्यक्रम के अध्यक्ष हेमराज बैठा की उपस्थिति रही. इसमें एकरा पब्लिक स्कूल और गुट्टी लाल हाई स्कूल के बीच प्रतियोगिता कराई गयी. जिसमें एकरा पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने चेयर रेस और अंताक्षरी दोनों में जीत हासिल की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version