नरकटियागंज . भसुरारी पंचायत के चिंतावनपुर गांव में सोमवार को अचानक आग लगने से एक घर, घर में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने से बिहारी राम का का फुसनुमा घर घर में बंधी बकरी एवं मुर्गियां भी जलकर मर गई है. आग लगने के पीछे चुल्हे की चिंगारी को बताया जा रहा है. पीड़ित बिहारी राम ने बताया कि घर की महिलाएं चूल्हे पर खाना बना रही थी. उसी दौरान चुल्हे की चिंगारी से घर में आग पकड़ लिया. देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया. घर से भागकर सभी ने अपनी जान बचाई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक घर जलकर राख हो गया था. घर में रखा फर्नीचर बर्तन कपड़ा समेत सभी सामान जलकर खाक हो गया. सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि सूचना मिली है. जांच कराई जा रही है. पीड़ित परिवार को सरकारी नियमानुसार मदद दी जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें