गुरू शिष्य के बीच प्रेम, सम्मान एवं सर्मपण का बंधन है गुरू पूर्णिमा

स्थानीय देवराहा बाबा आश्रम में गुरु पूर्णिमा का पर्व का आयोजन किया गया.

By SATISH KUMAR | July 10, 2025 9:09 PM
feature

बेतिया. स्थानीय देवराहा बाबा आश्रम में गुरु पूर्णिमा का पर्व का आयोजन किया गया. इस अवसर पर, आश्रम में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और गुरुदेव देवरहा बाबा की पूजा-अर्चना की. मौके पर सर्वप्रथम देवराहा बाबा का दूध दही घी मधू एवं जल से अभिषेक किया गया. उसके पश्चात हरिशंकर भाई ने गुरूजी के उपदेश की चर्चा की. उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा का पर्व, गुरु और शिष्य के बीच प्रेम, सम्मान और समर्पण के बंधन को मजबूत करता है. यह पर्व हमें अपने गुरुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में हरिशंकर मिस्त्री, भगवान मल्ल, संजय गुप्ता, अनिल सिंहा, हृदयानंद प्रसाद, अनिल राय, गीता बहन, रीता बहन समेत अन्य लोग की भूमिका सराहनीय रही. उधर गुरु पूर्णिमा का आयोजन चनपटिया के परम सत्संग जबदौल के द्वारा टीकाछापर निवासी भगवान साह जी के प्रांगण में किया गया. इस अवसर पर परम सत्संग सेवादार सह आयुर्वेदाचार्य नवल किशोर तिवारी ने कहा कि हे गुरूवर, सभी में दिव्य दृष्टि उत्पन्न हो. सभी को सद्गुरूदेव प्राप्त हो. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में.नवमी.साह,पारस साह,प्रसाद महतो,शिवधारी महतो,छट्ठु महतो, भगेलू पंडित, अवधेश मिश्र, कपिलदेव साह, सोदो राम, बसंती देवी,बचनी देवी, सुभावती देवी, राकेश कुमार, सविता देवी, शोधार्थी, अशर्फी देवी, सोनामति देवी, मिलन देवी, प्रभावती देवी, राजपति देवी, अमरनाथ तिवारी, पद्मसंभव, गीता देवी, महेश कुमार पंडित, आदि का सराहनीय योगदान रहा. मझौलिया प्रतिनिधि के अनुसार गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्थानीय रामेश्वर दयाल मध्य विद्यालय में हर्ष उल्लास और पावन पूर्ण तरीके से गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। सर्वप्रथम छात्रों ने विद्यालय के शिक्षकों का चरण वंदन किया तथा शिक्षकों के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. प्रधानाध्यापक श्री ठाकुर और सचिव इनरमन प्रसाद चौरसिया ने अपने अपने संबोधनों में कहा कि गुरु एक कुम्हार की भांति होते हैं जो अपने ज्ञान के प्रकाश से छात्रों के भविष्य को गढ़ने का काम करते हैं. शिक्षिका गुड़िया कुमारी ने गुरु की महिमा का बखान करते हुए कहा कि वाणी शीतल चंद्रमा के समान होता है. इस अवसर पर अनिल शर्मा, नागेंद्र पांडेय, अंजुम आरा, अंजली कुमारी, आयशा खातून, खुशबू जिन्नत आदि शिक्षकों सहित विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे. गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर एमजेके कॉलेज में संगोष्ठी आयोजित बेतिया. एमजके कॉलेज में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया. योग क्लब एवं योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के ओर से गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर बौद्धिक विकास एवं ज्ञानामृत की प्राप्ति में गुरु की मार्गदर्शन एवं गुरु कृपा विषय पर योग क्लब के छात्र छात्राओं द्वारा संगोष्ठी तथा गुरु के प्रति आभार सत्र का आयोजन हुआ.संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो. (डॉ) रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा कि गुरु- शिष्य परंपरा को सदैव जीवंत बनाए रखने की परम्परा है जो शिष्य के जीवन में सदैव गुरु का मार्गदर्शन एवं कृपा बनी रहे इसका आभार प्रकट करने का दिन है. कार्यक्रम के संयोजक महाविद्यालय के योग प्रशिक्षक पवन कुमार चौधरी ने कहा कि सबसे बड़ा गुरु प्रकृति है यह हमें पल–पल सिखाती हैं. मौके पर योग क्लब के समन्वयक डॉ. राजेश कुमार चंदेल, मनोविज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. विकास कुमार विकास कुमार शुक्ला, योग क्लब विद्यार्थियों में दिवाकर कुमार, अनुष्का कुमारी, शशि रंजन, खुशी कुमारी, कृति, रितेश, रजनीश, सिम्पल, वन्दना, अखिलेश कुमार मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version