एसडीएम की जांच में डॉक्टर,स्वास्थ्य प्रबंधक एकाउंटेंट समेत आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मी मिले नदारद

एसडीएम गौरव कुमार ने सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पतिलार (अतिरिक्त) का औचक निरीक्षण किया.

By SATISH KUMAR | June 23, 2025 6:18 PM
feature

बगहा. एसडीएम गौरव कुमार ने सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पतिलार (अतिरिक्त) का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम के निरीक्षण में ड्यूटी से डॉक्टर स्वास्थ्य प्रबंधक लेखपाल समेत आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मी नदारत मिले. एसडीएम ने डॉक्टर सहित सभी कर्मी अनुपस्थित मिलने पर स्वास्थ्य कर्मियों का एक दिन का वेतन कटते हुआ 24 घंटा के अंदर स्पष्टीकरण की मांग किया है. बता दें कि एसडीएम के जांच के दौरान डॉ. अवनीश ध्वज सिंह, अनुपस्थित पाये गये. जिनका वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण की मांग किया है. अमरेश कुमार प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं अरविन्द कुमार लेखपाल दोनों अनुपस्थित पाये गये. जिनका वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण की मांग किया है.दुर्गेश कुमार, लिपिक मरिन्द्र कुमार सिंह, कार्यालय परिचारी एवं नितेश कुमार कार्यालय परिचारी अनुपस्थित पाए गए. स्पष्टीकरण की मांग किया है. गौरतलब हो कि एसडीएम ने जांच के दौरान अस्पताल में लेबर रूम (प्रसव कक्ष) का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में पूरी तरह से गंदगी फैली हुई थी, बेड पर भी चादर नहीं लगाया गया था, जिसके क्रम में उपस्थित डॉक्टर एवं कर्मी को जमकर फटकार लगाते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एसएस महतो से स्पष्टीकरण की मांग किया है. वहीं एसडीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अस्पताल स्वच्छ वातावरण के साथ बनी रहें. जिसको लेकर तीनों शिफ्टों में गुणवत्ता के साथ साफ सफाई बनाए रखें. अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को प्रमुखता के साथ उपचार मिले. साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिलने वाली नि:शुल्क दवा इंजेक्शन मरीज को उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version