कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

कोरोना महामारी की वापसी की आशंका को देखते हुए बिहार सरकार दौरा निर्देश स्वास्थ्य व्यवस्था को फिर से चौकसी बरतने और इलाज करने की तैयारी शुरू कर दी है.

By SATISH KUMAR | May 27, 2025 6:19 PM
an image

लौरिया. कोरोना महामारी की वापसी की आशंका को देखते हुए बिहार सरकार दौरा निर्देश स्वास्थ्य व्यवस्था को फिर से चौकसी बरतने और इलाज करने की तैयारी शुरू कर दी है. लौरिया में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक की सुविधाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है. खासकर सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण वाले मरीजों की विशेष निगरानी करने को कहा गया है. ऐसे मरीजों की पहचान कर उन्हें प्राथमिक जांच और जरूरत अनुसार कोविड जांच कराने का निर्देश दिया गया है और साथ में जिसमें ऑक्सीजन व आवश्यक दवाएं एंव इमरजेंसी ड्राॅप उपलब्ध रहेंगी. इसी कड़ी में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आई हक ने बताया कि अस्पताल में दस बेड का कोविड डेडिकेटेड वार्ड बनकर तैयार है, जहां कोविड जैसे बीमारी से लोगो को बचाया जा सके. हालांकि राहत की बात यह है कि इस नए वैरिएंट का एक भी मामला अभी पश्चिम चम्पारण जिले में नहीं पाया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आमजन से अपील की गई है कि अगर किसी व्यक्ति में कोरोना जैसे लक्षण नजर आएं, तो वह तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं. वहीं मौके पर अस्पताल प्रबंधक राहुल कुमार एवं लेखपाल अमित प्रकाश उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version