नगमा खातून की मौत पर स्वास्थ्य विभाग गंभीर, दो सदस्यीय टीम ने शुरू की जांच

अनुमंडलीय अस्पताल में 31 जुलाई को 22 वर्षीय प्रसूता नगमा खातून की मौत के मामले को स्वास्थ्य विभाग ने गंभरता से लिया है.

By SATISH KUMAR | August 1, 2025 6:45 PM
an image

नरकटियागंज. अनुमंडलीय अस्पताल में 31 जुलाई को 22 वर्षीय प्रसूता नगमा खातून की मौत के मामले को स्वास्थ्य विभाग ने गंभरता से लिया है. गुरुवार को हुई इस घटना के बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की दो सदस्यीय टीम जांच के लिए नरकटियागंज पहुंची. टीम में डीपीएम अमित अंचल और एपिडेमिक कंट्रोल डॉक्टर अर्श मुन्ना शामिल थे. दोनों अधिकारियों ने अस्पताल उपाधीक्षक, ड्यूटी डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों से गहन पूछताछ की और प्रसव रजिस्टर सहित प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत चलने वाले शिविरों की भी जांच की.टीम ने बताया कि जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है और रिपोर्ट जल्द ही वरीय अधिकारियों को सौंपी जाएगी. अधिकारियों ने घटना के दिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अबरार आलम, उपाधीक्षक डॉ. संजीव कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार व तीनों जीएनएम किरण, मोनी व वर्षा से भी पूछताछ कर बयान दर्ज किया.उल्लेखनीय है कि गुरुवार की दोपहर प्रसव के तुरंत बाद रोआरी गांव निवासी अजहर राय की पत्नी नगमा खातून की मौत हो गई थी. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की थी. स्थिति बिगड़ते देख शिकारपुर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा गया. टूटता रहा अस्पताल देखते रह गए अस्पताल के सुरक्षा गार्ड व स्वास्थ्य कर्मी प्रसव को पहुंची रोआरी की नगमा खातून की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही खुल कर सामने आ गयी है. घटना के बाद ये तय हो गया कि अस्पताल में कार्यरत कर्मी और सुरक्षा प्रहरी केवल नाम भर के हैं. मृतक के परिजनो में शामिल दो लोगों ने जमकर उत्पात मचाया, लेकिन किसी ने भी उन्हे रोकने की हिमाकत नहीं की. यहीं नहीं जिन सुरक्षा गार्डों के भरोसे अस्पताल की सुरक्षा का जिम्मा है, वे उपद्रवियों को रोकने की जगह वीडियो बनाते नजर आये. पहले एक युवक ने हंगामा किया. हंगामा होता देख कई कर्मी बाहर निकल गए और सुरक्षा गार्ड वीडियो बनाने में. इसके बाद एक और युवक आया और कुर्सी से लेकर दरवाजे को तोड़फोड़ करने लगा. बावजूद इसके कोई भी उन युवकों को नहीं रोक सका. हालांकि जांच को पहुंची टीम ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पूछताछ की है. अब देखना है कि टीम क्या रिपोर्ट देती है और स्वासथ्य महकमा क्या कार्रवाई करता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version