Bettiah : जनता दरबार में एक दर्जन से अधिक भूमि विवादों की सुनवाई

थाना में भूमि विवाद से जुड़े मामलों के समाधान के लिए जनता दरबार का आयोजन शनिवार को किया गया.

By MADHUKAR MISHRA | June 22, 2025 5:36 PM
an image

चनपटिया . थाना में भूमि विवाद से जुड़े मामलों के समाधान के लिए जनता दरबार का आयोजन शनिवार को किया गया. क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए दर्जनों लोगों की शिकायतों पर सुनवाई की गई. जनता दरबार में चनपटिया थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक, अंचल निरीक्षक (सीआई) सुजीत कुमार, राजस्व कर्मचारी मुन्ना सिंह तथा एसआई शशिकांत दुबे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. जनता दरबार में कुल एक दर्जन से अधिक भूमि विवाद मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें दोनों पक्षों को बुलाकर मौके पर समझौता कराया गया और आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए गए. अधिकारियों ने स्पष्ट किया भूमि विवाद की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जा रहा है. ताकि आपसी तनाव और हिंसा की नौबत न आए. इस दौरान थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील की कि किसी भी विवाद को स्वयं सुलझाने की बजाय प्रशासन की सहायता लें, जिससे शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version