वाल्मीकिनगर. बुधवार की देर शाम एक तेज रफ्तार बाइक वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर मोड़ के समीप नीलगाय से टकरा गयी. जिसमें बाइक चालक व पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया जयसिंह निवासी महंत (40 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति वाल्मीकिनगर घूमने आया था. वापसी के समय यह घटना घटित हुआ. इसी दौरान अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वाल्मीकिनगर का एंबुलेंस उस रास्ते से गुजर रहा था. एंबुलेंस चालक नंदकिशोर ने जख्मी व्यक्ति को एपीएचसी वाल्मीकिनगर लाया. जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ. विकास कुमार ने जख्मी का प्राथमिक उपचार करने के उपरांत स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया. इस बाबत जानकारी देते हुए चिकित्सक ने बताया कि दुर्घटना में जख्मी व्यक्ति को गंभीर चोटें आई है. जख्मी व्यक्ति के परिजनों को घटना की सूचना देते हुए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर कर दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें