स्कूल के ऊपर से गुजरती है हाई टेंशन तार, छात्र व व शिक्षकों पर मंडरा रहा है खतरा

प्रखंड बगहा दो अंतर्गत देवरिया-तरूअनवा पंचायत अंतर्गत राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवरिया अतिरिक्त परिसर से गुजर रही हाई टेंशन तार शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के लिए परेशानी बनी हुई है.

By SATISH KUMAR | May 29, 2025 6:56 PM
an image

हरनाटांड़. प्रखंड बगहा दो अंतर्गत देवरिया-तरूअनवा पंचायत अंतर्गत राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवरिया अतिरिक्त परिसर से गुजर रही हाई टेंशन तार शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के लिए परेशानी बनी हुई है. वहीं दूसरी ओर गांव के लोग व अभिभावक भी परेशान हैं. बिजली के लटके तार प्रतिदिन विद्यार्थियों के लिए खतरा बना रहता है. ऐसे में सरकारी स्कूलों व खेल मैदानों के ऊपर से जा रही बिजली लाइनों को अब हटाना होगा. जिसको लेकर पंचायत के लोगों ने बैठक कर निर्णय लिया है. बिजली लाइनों को हटवाने के लिए बिजली विभाग व शिक्षा अधिकारियों को कई बार आवेदन दिया गया है. इस स्कूल में लगभग 561 से भी अधिक छात्र -छात्राएं पढ़ते हैं. सुरक्षा का मामला, रुचि नहीं ले रहे बिजली विभाग के अधिकारी देवरिया-तरूअनवा पंचायत के लोगों ने बताया कि कई बार बिजली विभाग में आवेदन दिया गया है. लेकिन आज तक विद्यालय के परिसर के ऊपर से बिजली का 11 हजार हाई टेंशन तार नहीं हटा. उन्होंने बताया कि बिजली विभाग में करीब 10 बार कार्यालय में जा चुके हैं. बिजली विभाग द्वारा डिमांड 2 लाख 36 हजार रुपये की मांग विद्यालय के ऊपर से हाई टेंशन तार हटाने के लिए मांग की जा रही है. ग्रामीण बृजमोहन बड़घडिया, घनश्याम महतो, ब्रजेश ओझइया, सरपंच ललिता देवी आदि ने बताया कि विद्यालय के ऊपर से गुजरी हाई टेंशन तार से भविष्य में किसी भी तरह की दुर्घटना अथवा हादसा होता है, तो इसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी. यह बच्चों एवं स्टाफ की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर विषय है. बिजली विभाग रुचि लेकर इस काम को तत्काल करवाएं. देवरिया-तरूअनवा पंचायत की मुखिया अंजू देवी ने बताया कि सरकारी स्कूल में भी विद्युत लाइनें गुजरी हैं. पंचायत के ग्रामीण कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को लाइन हटाने के लिए कहा गया. लेकिन नजरअंदाज कर दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version