मैनाटांड़ . प्रखंड मुख्यालय से सटे रमपुरवा गांव स्थित बेलवाडीह माई स्थान परिसर में रविवार को श्रीराम कथा का 14 वां वर्षगांठ मनाया गया. इस कार्यक्रम में प्रखंड मुख्यालय सहित दूरदराज के साधु संतों की उपस्थिति रहीं. कार्यक्रम का संचालन बेलवाडीह माई स्थान के पुजारी बाबा नारायण दास ने किया. वहीं मौके पर मौजूद मशहूर होमियोपैथिक डा. शशांक भारद्वाज ने श्रीराम कथा के चौदहवें वर्षगांठ के कार्यक्रम में पहुंचे साधु संतों को अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि साधु संतों व बड़ों का सम्मान करने वाले लोग ही समय-समय पर महान बने हैं. हमें सभी को साधु संतों का आदर सम्मान करना चाहिए. वहीं बाबा नारायण दास ने कहा कि हमें जरूर प्रतिदिन अपनी दिनचर्या शुरू करने से पहलें प्रभु के समक्ष नतमस्तक होना चाहिए. जीवन में गुरु का अहम महत्व है. मौके पर बाबा अयोध्या दास, शिवपूजन दास, लक्ष्मी दासी, रामभरती दासी, गोरख दास, कमलेश दास, विजरानी दासी, पंसस पप्पु सहनी, सुनील कुमार, अजीत कुमार उर्फ योगी आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें