Bettiah : गुलरिया शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए सैकड़ों कन्याओं ने भरा जल

शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए करीब 300 कन्याओं, महिलाओं एवं शिव भक्तों द्वारा बररिहा नारायण दास के कुट्टी के पास गंडक नदी से जल भर कर लाया गया.

By ISRAEL ANSARI | August 4, 2025 5:12 PM
an image

भितहा.

सावन मास के अंतिम सोमवारी को खैरवा पंचायत के गुलरिया में स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए करीब 300 कन्याओं, महिलाओं एवं शिव भक्तों द्वारा बररिहा नारायण दास के कुट्टी के पास गंडक नदी से जल भर कर लाया गया. इस दौरान सुबह से ही रिमझिम बारिश होती रही. वहीं शिव भक्त बारिश में भीगते हुए कतारबद्ध होकर पदयात्रा करते हुए नारायण दास के कुट्टी पर पहुंच कर जल भराई किया. साथ ही पुन: बारिश में भीगते हुए शिव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किये. उक्त अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से शिव मंदिर पर भंडारा एवं शिव विवाह का कार्यक्रम भी रखा गया. जिसमें सीमावर्ती उत्तर प्रदेश से आये कलाकारों द्वारा शिव विवाह की मनोरम झांकी निकालते हुए भक्तिपूर्ण गीत संगीत प्रस्तुत किया गया. उक्त कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी रही.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version