KK Pathak: बेतिया राज की 22000 एकड़ जमीन का क्या होगा? IAS केके पाठक ने बताया पूरा प्लान…

KK Pathak: राजस्व पर्षद के अध्यक्ष केके पाठक मंगलवार को बेतिया पहुंचे. जहां बेतिया राज की जमीन का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने बताया कि इस जमीन का उपयोग करने के लिए सरकार की क्या तैयारी है.

By Anand Shekhar | March 11, 2025 6:26 PM
an image

KK Pathak: बिहार के ऐतिहासिक बेतिया राजघराने की हजारों एकड़ जमीन या तो खाली पड़ी है या फिर उस पर अतिक्रमण है. इस जमीन का अब व्यावसायिक उपयोग होगा. मंगलवार को बेतिया पहुंचे राजस्व पर्षद के अध्यक्ष केके पाठक ने बेतिया राज की जमीनों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां भी अतिक्रमण है, उसे खाली कराएं.

NIUA और पर्यटन विभाग की टीम ले रही जायजा

निरीक्षण के बाद केके पाठक ने बताया कि बेतिया राज की बिहार और उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में करीब 22 हजार एकड़ जमीन है. इसमें 100 और 50 एकड़ के बड़े भूखंड भी शामिल हैं. भारत सरकार के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (NIUA) और पर्यटन विभाग की टीम बेतिया राज की जमीन का जायजा ले रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि इस जमीन का सही उपयोग कर बेतिया और बिहार का विकास कैसे किया जा सकता है.

कौन सी परियोजनाओं पर विचार किया जा रहा है?

  • चिकित्सा एवं शिक्षण संस्थान
  • बड़ी व्यावसायिक परियोजनाएं
  • पर्यटन स्थलों का विकास
  • भारत सरकार एवं बिहार सरकार की लंबित योजनाएं

पटना और दिल्ली में होगी उच्च स्तरीय बैठक

केके पाठक ने बताया कि पटना एवं दिल्ली में सचिव स्तर की बैठक होगी. इन बैठकों में यह तय किया जाएगा कि बेतिया राज की भूमि पर बेतिया, मोतिहारी, गोपालगंज एवं अन्य जिलों में भूमि के अभाव में रुकी परियोजनाओं का विकास कैसे किया जाए. इसके अलावा दिल्ली में एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश के उद्यमियों को बेतिया में निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे तथा बेतिया का तेजी से विकास होगा.

यह भी पढ़ें: Patna Crime: तनिष्क शोरूम लूट कांड के बाद एक्शन में पटना पुलिस, 50 लाख की ड्रग्स जब्त, दो गिरफ्तार

बेतिया राज की ऐतिहासिक इमारतों का होगा सौंदर्यीकरण

निरीक्षण के दौरान केके पाठक ने रानी निवास, राज कचहरी, शीश महल, फांसी घर, जवाहरातखाना, राज परिसर मंदिर एवं रानी आरामगाह जैसी ऐतिहासिक इमारतों का जायजा लिया. उन्होंने एनआईयूए टीम को इन भवनों को उनके मूल स्वरूप में सुंदर बनाने के निर्देश दिए, ताकि इन्हें पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सके.

यह भी पढ़ें: बिहार में भीषण सड़क हादसा में 7 लोगों की मौत, मरने वालों में एक ही परिवार के दो सदस्य शामिल

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version