प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति कार्यालय का विधायक व एमएलसी ने किया उद्घाटन

वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह एवं एमएलसी सह बगहा जदयू जिलाध्यक्ष भीष्म साहनी द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति (20 सूत्री) कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया गया.

By SATISH KUMAR | June 4, 2025 6:32 PM
an image

भितहा. वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह एवं एमएलसी सह बगहा जदयू जिलाध्यक्ष भीष्म साहनी द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति (20 सूत्री) कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया गया. प्रखंड सह अंचल भवन में उक्त कार्यालय के उद्घाटन के उपरांत उपस्थित लोगों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए एमएलसी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहल पर बीस सूत्री का पुनर्गठन किया गया है. हम स्थानीय पदाधिकारियों से अपेक्षा करते है कि बीस सूत्री के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित समिति के सभी सदस्यों का मान सम्मान करते हुए उनके बातों को ध्यान पूर्वक सुनेंगे. वहीं लोगों को संबोधित करते हुए एवं प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम, क्रियान्वयन समिति के कार्यों एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए विधायक ने कहा कि बीस सूत्री समिति के सदस्य, समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के माध्यम से जनहित के मुद्दों एवं समस्याओं को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने का काम करेंगे. वहीं अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष नियमित रूप से अपने कार्यालय में उपस्थित रह कर लोक कल्याण के कार्यों की समीक्षा एवं आम लोगों के समस्याओं का निराकरण करायेंगे. उन्होंने उपस्थिति पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनहित एवं आम लोगों के कार्यों का यथाशीघ्र निष्पादन होना चाहिए. साथ ही समिति के सदस्यों से उन्होंने कहा कि कोई ऐसा कार्य भी हो सकता है जो तकनीकी रूप से पेचीदा हो सकता है. उसके समाधान के लिए पदाधिकारियों से पहले चर्चा करें कि इसका समाधान किस तरह संभव हो सकता है. फिर उसको समाधान करने की दिशा में आगे बढ़ें. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष मुन्ना सिंह, उपाध्यक्ष संजय मिश्र, बीस सूत्री सदस्य संतोष सिंह, चंदेश्वर सिंह पटेल, पंकज कुशवाहा, मो. साबिर अली, इंदु देवी, अनिल जायसवाल, वीरेंद्र पटेल, देवेंद्र गुप्ता, उर्मिला देवी, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि संजय निषाद, जिला पार्षद प्रतिनिधि सुशील शर्मा, पिपरासी जदयू प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र सिंह पटेल, मधुबनी प्रखंड अध्यक्ष दूधनाथ कुशवाहा, मधुबनी विधायक प्रतिनिधि यशवंत प्रताप उर्फ गुड्डू सिंह, मुखिया रामाधार यादव, अशोक गुप्ता, जितेंद्र बैठा, मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, चंदन गुप्ता, मजहर हुसैन, सरपंच रमाशंकर यादव, मनीब गुप्ता, पूर्व सरपंच रामधारी राजभर, किसान प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष आकाश राय सहित सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version