नौतन. नाबार्ड एवं दी नेशनल को आंपरेटिव बैंक के माध्यम से जिले के तीन पैक्सो को पैक्स एमसीएस योजना के तहत बने आटा सत्तू मिल का उदघाटन रविवार को गृहमंत्री सह सहकारिता मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा मंत्री प्रेम कुमार ने संयुक्त रूप से आनलाइन द्वारा किया गया. आटा चक्की मिल खुलने से स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार के साथ व्यवसाय की सुविधा मिलेगी. धूमनगर पैक्स में खुले मिल से स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों में उत्साह का माहौल कायम है. इसके लिए बीसीओ विजय कुमार, नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार विश्वाकर्मा, सुभाष पांडेय, साजिद हुसैन, विवेक कुमार, जनार्दन प्रसाद, सुधा देवी, लालमूनी देवी, रानी देवी, मीणा देवी, फुलकुमारी देवी रमाशंकर प्रसाद, आदि ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को साधुवाद दिया है. पैक्स अध्यक्ष हरिश्चन्द्र प्रसाद ने कहा कि आटा चक्की मिल पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया है. अब यहाँ से आटा, सतू तैयार कर उपभोक्ताओं के पास उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा. विभाग के गाइडलाइन के अनुसार मिल का संचालन किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें