Bettiah : युवाओं के चरित्र निर्माण से ही होगा सशक्त भारत का निर्माण : रविशंकर

31 मई से प्रारंभ हुए संघ शिक्षा वर्ग का उद्घाटन रविवार को विधिवत रूप से हो गया.

By MADHUKAR MISHRA | June 1, 2025 5:52 PM
an image

बेतिया . 31 मई से प्रारंभ हुए संघ शिक्षा वर्ग का उद्घाटन रविवार को विधिवत रूप से हो गया. उद्घाटन सत्र में उपस्थित उत्तर बिहार के प्रांत प्रचारक रविशंकर सिंह ने प्रशिक्षण वर्ग में आए सैकड़ों स्वयंसेवकों को संबोधित किया. इस क्रम में उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण वर्गों का उद्देश्य उज्ज्वल चरित्र के युवाओं का निर्माण करना है. ऐसे युवाओं की बड़ी फौज जब देश में खड़ी होगी, तब जाकर सशक्त भारत का सपना पूरा होगा. इस क्रम में उन्होंने स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि वे प्रशिक्षण वर्ग में पूरे समय विषयों को सीखने पर ध्यान दें, अनुशासन का पालन निश्चित रूप से करें. संघ को अनुशासन के लिए ही जाना जाता है, इस बात को हमेशा स्मरण रखें. उन्होंने कहा कि संघ आज सौंवे वर्ष में प्रवेश कर रहा है. विश्व का कोई ऐसा संगठन नहीं है जो 100 वर्षों से लगातार चल रहा हो और बढ़ता ही गया हो, जिसमें कभी कोई टूट ना आई हो. ऐसा संभव हुआ है तो बस स्वयंसेवकों की विचारनिष्ठा के कारण, आपसी प्रेम के कारण और देश के प्रति समर्पण भाव के कारण. यही समर्पण भाव सीखने के लिए संघ के प्रशिक्षण में स्वयंसेवक आते हैं. बता दें कि स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करने के लिए संघ में विभिन्न स्तरों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाता है. जिला स्तर से विश्व स्तर तक आयोजित इन प्रशिक्षणों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा स्वयंसेवकों के बीच व्यक्तित्व निर्माण पर बल दिया जाता है. इसी क्रम में बेतिया के मेहंदियाबारी स्थित संत माइकल एकेडमी में संघ शिक्षा वर्ग का आयोजन है. उद्घाटन सत्र में मुख्यशिक्षक रविशंकर,विभाग संघचालक राजकिशोर प्रसाद, विभाग प्रचारक नीतीश कश्यप, विभाग कार्यवाह कृष्णा पासवान, जिला कार्यवाह अमरेंद्र, वर्ग के सर्वाधिकारी श्री अंजनी कुमार, वर्ग कार्यवाह श्री राजेश कुमार और उत्तर बिहार के 30 सांगठनिक जिलों से सैकड़ों स्वयसेवक उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version