इंडो-नेपाल सीमा: गंडक बराज फाटक में फंसा हिरण, रेस्क्यू के बाद भी नहीं बची जान
इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित गंडक बराज के नेपाली क्षेत्र में पानी की बहाव के साथ एक जिंदा हिरण गुरुवार की सुबह फंस गया. पढ़िए पूरी खबर...
By RajeshKumar Ojha | August 22, 2024 5:17 PM
इंडो-नेपाल सीमा बगहा नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही बारिश से गंडक नदी का जलस्तर बढ़ गया है.इसी क्रम में भारत नेपाल सीमा पर स्थित ऐतिहासिक गंडक बराज के नेपाली क्षेत्र में मुख्य पश्चिमी नहर के गंडक बराज फाटक नंबर एक में पानी की बहाव के साथ एक जिंदा हिरण गुरुवार की सुबह बहकर पहुंच गया. जिसका सोशल मीडिया पर गंडक बराज फाटक में फसे हिरण का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा .
वन कर्मियों के रेस्क्यू के बाद भी नहीं बची जान
वही जैसे ही जिसकी सूचना त्रिवेणी गाबिस के वन क्षेत्र पदाधिकारी को मिली और त्वरित इसकी सूचना नेपाल पुलिस को देते हुए हिरण का रेस्क्यू में जुटे रहे. वही हिरण को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी .बता दें कि वन क्षेत्र पदाधिकारी द्वारा तत्काल इसकी सूचना त्रिवेणी गाबिस के वन क्षेत्र पदाधिकारी श्याम प्रकाश तमांग को दी गई रेंजर के निर्देश पर पहुंचे वन कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हिरण का रेस्क्यू कर लिया. हिरण रेस्क्यू में काफी विलंब के साथ पानी में रहने के कारण हिरण की मौत हो चुकी थी .
इस बाबत रेंजर ने बताया कि नदी के किनारे पानी पीने के क्रम में हिरण पानी के बहाव में बह गया होगा और पानी की प्रवाह के साथ गंडक बराज पहुंच गया . उसके शव को पोस्टमार्टम के उपरांत अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा .वही इस बाबत गंडक बाराज नेपाली क्षेत्र में तैनात नेपाल पुलिस के सब इंस्पेक्टर महेश राय माझी ने बताया कि वन कर्मियों के द्वारा मृत हिरण का शव पानी से निकाल लिया गया है .
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .