Bettiah : कृषि विज्ञान केन्द्र पर गेहूं अलसी बीज का निरीक्षण

इन सभी प्रजातियों के बीज उत्पादन का कार्यक्रम फसलों के उत्पादन की नवीन प्रौद्योगिकियों को प्रयोग कर किया गया है .

By DIGVIJAY SINGH | April 20, 2025 9:49 PM
an image

Bettiah : नरकटियागंज . कृषि विज्ञान केंद्र नरकटियागंज के प्रक्षेत्र पर चलाए जा रहे गेहूं तथा अलसी बीज उत्पादन कार्यक्रम का निरीक्षण बीज प्रमाणीकरण संस्था मुज़फ़्फ़रपुर के पदाधिकारी रामकृष्ण परमहंस सिंह ने किया. इस दौरान उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ फसल सुरक्षा डॉ. रातुल मोनी राम ने उन्हें बीज उत्पादन को लेकर आवश्यक जानकारियों से अवगत कराया. बताया कि केंद्र पर 10 एकड़ परिक्षेत्र में गेहूं की अधिक उपज देने वाली प्रजाति एच डी 2967 तथा अलसी के प्रभेद साबौर तीसी- 2 के बीज उत्पादन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत डॉ रातुल ने अवगत कराया कि गेहूं की समस्त बुआई सुपर सीडर मशीन के द्वारा कराई गई है. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि अलसी के उच्च गुणवत्ता युक्त प्रभेद साबौर तीसी- 2 के बीज उत्पादन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इन सभी प्रजातियों के बीज उत्पादन का कार्यक्रम फसलों के उत्पादन की नवीन प्रौद्योगिकियों को प्रयोग कर किया गया है . वही बीज प्रमाणिकरण पदाधिकारी ने भी अलसी तथा गेहूं के फसल की प्रगति देखकर प्रसन्नता जताई. बीज उत्पादन कार्यक्रम अवलोकन में कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मचारी अशोक बैठा, नितेश कुमार आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version