Bettiah: बीएलओ की बैठक में मतदाता सूची अद्यतन को लेकर दिए गए निर्देश

प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में शनिवार को बीडीओ प्रणव कुमार गिरि की अध्यक्षता में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) की बैठक आयोजित की गई.

By RANJEET THAKUR | May 10, 2025 9:24 PM
an image

चनपटिया . प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में शनिवार को बीडीओ प्रणव कुमार गिरि की अध्यक्षता में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) की बैठक आयोजित की गई. बैठक में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची की अद्यतन प्रक्रिया की समीक्षा एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक में बीडीओ ने सभी बीएलओ को मतदाता सूची में सुधार, नाम जोड़ने और विलोपन से संबंधित प्रपत्र संख्या 6, 7 और 8 को सही ढंग से भरने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ निर्धारित समय सीमा के भीतर सटीक एवं निष्पक्ष तरीके से कार्य संपन्न करें, ताकि किसी भी योग्य मतदाता का नाम सूची से वंचित न रह जाए. बैठक में तकनीकी सहयोग के लिए संबंधित कर्मी भी उपस्थित थे. बीडीओ ने कहा कि यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे पूरी गंभीरता से लिया जाना चाहिए. उन्होंने सभी बीएलओ से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर सतर्कता से कार्य करते हुए मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करें. इस बैठक में प्रधान सहायक दिनेश उरांव,नाजिर मनोज कुमार, कार्यपालक सहायक अरविंद कुमार, प्रशिक्षक निर्भय कांत शुक्ला सहित बीएलओ मो. तौहीद, नौशाद आलम, साहेब यादव, प्रमोद यादव, रामबाबू कुमार सहित प्रखंड के सभी बीएलओ उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version