मर्डर से पहले वो आखिरी कॉल ‘भैया कुछ लड़कों ने मुझे…’, बिहार में इंटर छात्र की चाकू से गोदकर हत्या

Bihar News: बेतिया में मंगलवार रात इंटर के एक छात्र की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. बदमाशों ने पहले उसे घेरा, फिर मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया। वारदात के वक्त उसने फोन कर मदद भी मांगी, लेकिन बचाया नहीं जा सका. घटना के बाद इलाके में तनाव है.

By Anshuman Parashar | March 5, 2025 8:08 AM
an image

Bihar News: बिहार के बेतिया में मंगलवार रात एक इंटर के छात्र की निर्मम हत्या कर दी गई. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ITI स्थित आरडी लाइब्रेरी के पास बदमाशों ने पहले छात्र के साथ मारपीट की फिर चाकू से हमला कर दिया. चाकू इतनी ताकत से घोंपा गया कि वह सीने को पार कर गया. छात्र को आनन-फानन में GMCH ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

फोन पर मांगी थी मदद, भाई के सामने हुई हत्या

मृतक की पहचान पूर्वी करगहिया निवासी 17 वर्षीय दिव्यांशु कुमार के रूप में हुई है. उसके भाई प्रियांशु कुमार के मुताबिक, घटना के वक्त दिव्यांशु ने उसे फोन कर कहा, “भैया, कुछ लड़कों ने मुझे घेर लिया है और मार रहे हैं.” जब वह मौके पर पहुंचा, तो देखा कि कुछ युवक उसके भाई को बेरहमी से पीट रहे थे. इससे पहले कि वह कुछ कर पाता, एक आरोपी ने चाकू घोंप दिया जिससे दिव्यांशु की मौके पर ही मौत हो गई.

हत्या के बाद इलाके में बवाल, आगजनी

घटना की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने आरोपियों के ठिकाने पर हमला बोल दिया. एक कमरे में पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई और एक बाइक भी फूंक दी गई. पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: छत्रपति शिवाजी के साम्राज्य में क्या ‘गोवा’ भी था शामिल! अब क्यों उठा विवाद

दो आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मझौलिया निवासी सरफराज और मेराज को हिरासत में लिया है. डीएसपी सदर-1 विवेक कुमार दीप ने बताया कि हत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version