जेई ने निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का किया निरीक्षण

स्थानीय प्रखंड स्थित डुमरी-भगड़वा पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य निरीक्षण सोमवार को विभागीय जेई रंजीत कुमार ने किया.

By SATISH KUMAR | July 28, 2025 5:17 PM
an image

पिपरासी. स्थानीय प्रखंड स्थित डुमरी-भगड़वा पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य निरीक्षण सोमवार को विभागीय जेई रंजीत कुमार ने किया. इस दौरान उन्होंने मौके पर रखे निर्माण सामग्रियों का भी निरीक्षण किया. जिसके संबंध में जानकारी देते हुए जेई ने बताया कि निर्माण कार्य में उपयोग हो रहे रॉड विभाग द्वारा स्वीकृत मानक के अनुरूप पाए गए. वहीं पर सीमेंट, मोरंग बालू व अन्य सामग्री भी सरकार के मानक अनुरूप पाए गए. उन्होंने बताया कि बीम के ढलाई में प्रयुक्त सामग्री भी मानक के अनुरूप पाई गयी. बावजूद इसके ठेकेदार को सख्त हिदायत दी गयी कि कार्य की गुणवत्ता में किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि पिपरासी के सभी सातों पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसमें सेमरा-लबेदहा का कार्य अंतिम चरण में है. पिपरासी और बलुआ ठोरी पंचायत के निर्माण कार्य में कुछ शिकायत मिली है. जिसकी जल्द औचक जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version