जगदीशपुर. थाना क्षेत्र के पकड़िया पंचायत के रेखा सुंदर पट्टी फतेहपुर वार्ड नंबर 6 में विगत रात्रि एक घर में घुसकर चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ली है. पीड़ित नूर आलम ने थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसके नवजात पोते को इलाज के लिए सभी परिवार मोतिहारी के डॉ अखिलेश कुमार के पास गए थे. पिछले आठ दिनों से सभी परिवार घर में ताला लगा कर पोते का इलाज करा रहे हैं. इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर का लॉक तोड़कर घर से चांदी का तवख, दो जोड़ी पायल, चांदी का लौकेट, झुमका, बिछिया, सोने का मंगल सूत्र, बहु के उपहार स्वरूप मिले हुए बर्तन, कपड़े सहित लाखों नगद की संपत्ति ले गए. बताया कि चोर पीछे की चाहर दीवारी से घर में घुसे और घर में रखे पेटी व तिजोरी से लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली. थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस जांच कर रही है. इसके बाद कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें