Bettiah : एसएसबी और वन विभाग की संयुक्त पेट्रोलिंग

मानसून सत्र शुरू होते ही सुरक्षा के मद्देनजर वन विभाग ने गश्त और चौकसी तेज कर दी है.

By ISRAEL ANSARI | July 9, 2025 4:47 PM
an image

वाल्मीकिनगर.

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में मानसून सत्र शुरू होते ही सुरक्षा के मद्देनजर वन विभाग ने गश्त और चौकसी तेज कर दी है. बुधवार को वन विभाग और एसएसबी ने संयुक्त पेट्रोलिंग की. वनपाल आशीष कुमार ने बताया कि मानसून सत्र के दौरान वन अपराधियों की गतिविधि तेज हो जाती है. वन अपराधियों के द्वारा वन्यजीव या वन संपदा को नुकसान नहीं पहुंच सके, इसके लिए नियमित रूप से गश्त किया जा रहा है. साथ ही समय-समय पर एसएसबी का सहयोग लेते हुए संयुक्त पेट्रोलिंग की जाती है. इसी क्रम में बुधवार को भी संयुक्त रूप से वन क्षेत्र और समीपवर्ती रिहायशी क्षेत्रों में गश्त की गयी है. ताकि वन संपदा और वन्यजीवों की सुरक्षा की जा सके. इस पेट्रोलिंग में एसएसबी के जवान और वन कर्मी मौजूद रहे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version