संभावित बाढ़ से निबटने को सभी तैयारियां रखें अपडेट : डीएम

जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुई.

By SATISH KUMAR | June 14, 2025 6:00 PM
feature

बेतिया. जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुई. इस बैठक में जिले में संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ की स्थिति से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गयी तथा संबंधित पदाधिकारियों एवं अभियंताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने प्रभारी पदाधिकारी आपदा शाखा सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि आपातकालीन सेवा की सतत सुविधा आमजनों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. एसडीआरएफ की टीम 24 घंटे तैयार रहेंगे. किसी भी घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए अविलंब रवाना होंगे तथा जान-माल की क्षति होने से बचाना सुनिश्चित करेंगे. जिला पदाधिकारी द्वारा बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के सभी कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को तटबंधों की सतत निगरानी करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ यह भी निर्देश दिया गया कि निगरानी के क्रम में अगर किसी जगह पर सुरक्षात्मक कार्य कराने की आवश्यकता पड़ती है तो अविलंब कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने निर्देश दिया कि आपदा प्रबंधन के लिए नाव, लाईफ जैकेट, गोताखोर की समुचित व्यवस्था करें. ताकि विषम परिस्थिति में त्वरित गति से राहत पहुंचायी जा सके. इसके साथ ही फूड पैकेट, सामुदायिक रसोई, पॉलीथिन शीट्स, बाढ़ राहत शिविर आदि की व्यवस्था भी कराना सुनिश्चित करें. सिविल सर्जन संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के अस्पतालों में पर्याप्त दवाई, डॉक्टर, नर्सेज एवं अन्य पारामेडिकल स्टॉफ की रोस्टरवाइज उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही प्रचुर मात्रा में ब्लीचिंग पाउडर, हैलोजन, ऐंटी स्नेक वेनम आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिलास्तर सहित प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय. इसके साथ मेडिकल टीम का भी प्रखंड स्तर पर गठन सुनिश्चित किया जाय. जिला पशुपालन पदाधिकारी पशु चारा एवं दवा की व्यवस्था, पशु चिकित्सकों का दल, पशु एंबुलेंस आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. मौके पर डीडीसी सुमित कुमार, एडीएम (राजस्व) राजीव कुमार सिंह, एडीएम, आपदा प्रबंधन कुमार रविन्द्र, एसडीएम बेतिया विकास कुमार व नरकटियागंज सूर्य प्रकाश गुप्ता सहित अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारी बाढ़ प्रमंडलों और गंडक बराज के अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version