प्रखंड बगहा दो ई किसान भवन में खरीफ़ महोत्सव का आयोजन

. शुक्रवार को प्रखंड बगहा दो ई किसान भवन में खरीफ़ महोत्सव का आयोजन हुआ.

By SATISH KUMAR | May 30, 2025 6:29 PM
an image

बगहा. शुक्रवार को प्रखंड बगहा दो ई किसान भवन में खरीफ़ महोत्सव का आयोजन हुआ. जिसका उद्घाटन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अवनीश कुमार प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शशांक कुमार,कृषि विज्ञान केंद्र नरकटियागंज के डॉ.आर.बी सिंह,डाॅ.आशुतोष कुमार,किसान छोटे श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा खेती की नई तकनीक की जानकारी दी गई एवं किसानों को नई तकनीक के साथ-साथ उन्नत बीज के इस्तेमाल पर प्रोत्साहित किया गया. वहीं इस अवसर पर पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के द्वारा किसानों को तकनीकी खेती पर प्रशिक्षण दिया गया.साथ ही साथ किसान को पीएम किसान सम्मान निधि योजना,समेकित बागवानी विकास,फसल प्रबंधन सहित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन आदि पर विस्तृत जानकारी दी गई.प्रखंड के कृषि विशेषज्ञों के द्वारा किसानों को कृषि की नई तकनीक के साथ-साथ खरीफ सीजन में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों को उन्नत बीज व नई तकनीक के साथ खेती करने पर प्रोत्साहित किया गया.साथ ही साथ फसल प्रबंधन पर भी किसानों को प्रोत्साहित करते हुए खेतों में पराली नहीं जलाने को लेकर किसानों को जागरूक किया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने किसानों को दलहन की खेती को लेकर प्रोत्साहित करते हुए उन्हें उन्नत बीज की जानकारी दी. महोत्सव की अध्यक्षता अनुमंडल कृषि पदाधिकारी व संचालक कृषि समन्वयक अम्बरीश कुमार ने की. बगहा दो प्रखंड प्रमुख शिवकली देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष रंजन यादव, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक प्रबंधक आशुतोष कुमार सहित कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार मौजूद थे. दूसरी ओर प्रखंड बगहा एक में भी प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजदेव कुमार सिंह के नेतृत्व में खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया एवं किसानों को खरीफ सीजन में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई. इस अवसर पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सत्यम कुमार सहित कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार के साथ सैकड़ों की संख्या में कृषि कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version