Bettiha : दो दिनों बाद मिली नरकटियागंज से अपहृत महिला

शिकारपुर थाना क्षेत्र के चानकी पिपरा गांव की अपहृत महिला को दो दिनों बाद पुलिस ने बरामद कर लिया है.

By DIGVIJAY SINGH | May 4, 2025 9:13 PM
feature

Bettiha : नरकटियागंज . शिकारपुर थाना क्षेत्र के चानकी पिपरा गांव की अपहृत महिला को दो दिनों बाद पुलिस ने बरामद कर लिया है. अपहृत महिला और चानकी पिपरा गांव निवासी किशोर साह की पत्नी मीरा देवी को गौनाहा थाना क्षेत्र के कामता गांव अवस्थित चीनी मिल फार्म के समीप से बरामद की गयी है. प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि अपहृत महिला को बरामद कर लिया गया है. बयान के लिए न्यायालय भेजा गया है. बयान दर्ज होने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं अपहृत महिला ने पुलिस को बताया है कि दो मई को वह अपने घर से रुपये निकालने पीएनबी बैंक नरकटियागंज में आई. गांव की ही एक समूह चलाने वाली महिला एक कार में बिठा कर लौरिया ले गयी. उसके साथ कार में एक युवक भी था. वहां कार में बंदकर बैंक से निकाले गए 70 हजार रुपये छीन लिये. रात में लाकर उसे सुनसान जगह पर छोड़ दिये. सुबह होने पर उसे स्थानीय लोगों ने बताया कि वह कामता गांव के चीनी मिल फार्म के पास है. इसे बाद गौनाहा थाना की पुलिस आई और उसे अपने साथ लेकर चली गयी. इधर अपहृत महिला के पति किशोर साह ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज करायी. जिसमें बताया है कि उसकी पत्नी घर से रुपये निकालने नरकटियागंज आई. जब उसने फोन किया तो उसने बताया कि कुछ लोग उसका रुपये छीन लिये हैं और उसे एक घर में बंद कर दिये हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version