Bettiha : नरकटियागंज . शिकारपुर थाना क्षेत्र के चानकी पिपरा गांव की अपहृत महिला को दो दिनों बाद पुलिस ने बरामद कर लिया है. अपहृत महिला और चानकी पिपरा गांव निवासी किशोर साह की पत्नी मीरा देवी को गौनाहा थाना क्षेत्र के कामता गांव अवस्थित चीनी मिल फार्म के समीप से बरामद की गयी है. प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि अपहृत महिला को बरामद कर लिया गया है. बयान के लिए न्यायालय भेजा गया है. बयान दर्ज होने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं अपहृत महिला ने पुलिस को बताया है कि दो मई को वह अपने घर से रुपये निकालने पीएनबी बैंक नरकटियागंज में आई. गांव की ही एक समूह चलाने वाली महिला एक कार में बिठा कर लौरिया ले गयी. उसके साथ कार में एक युवक भी था. वहां कार में बंदकर बैंक से निकाले गए 70 हजार रुपये छीन लिये. रात में लाकर उसे सुनसान जगह पर छोड़ दिये. सुबह होने पर उसे स्थानीय लोगों ने बताया कि वह कामता गांव के चीनी मिल फार्म के पास है. इसे बाद गौनाहा थाना की पुलिस आई और उसे अपने साथ लेकर चली गयी. इधर अपहृत महिला के पति किशोर साह ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज करायी. जिसमें बताया है कि उसकी पत्नी घर से रुपये निकालने नरकटियागंज आई. जब उसने फोन किया तो उसने बताया कि कुछ लोग उसका रुपये छीन लिये हैं और उसे एक घर में बंद कर दिये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें