अपने हक को लेकर कुशवाहा समाज ने फूंका एकजुटता का बिगुल

राजनीतिक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका कुशवाहा समाज निभाएं. हमें अपने हक और अधिकारों के लिए एकजुट होने की जरूरत है.

By DIGVIJAY SINGH | May 25, 2025 8:59 PM
an image

बेतिया . राजनीतिक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका कुशवाहा समाज निभाएं. हमें अपने हक और अधिकारों के लिए एकजुट होने की जरूरत है. एकजुटता को लेकर कुशवाहा मंच के बैनर तले कुशवाहा सम्मेलन में संकल्प लेकर घर जायें. उक्त बातें कुशवाहा सम्मेलन के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह चनपटिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विश्वनाथ प्रसाद कुशवाहा ने कही. वे कुशवाहा विकास मंच के द्वारा तुनिया विशुनपुर में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक क्षेत्र में हमें आगे बढ़कर समाज के अन्य वर्गों को एक साथ लेकर चलने की जरूरत है. तभी सबका साथ सबका विकास संभव है. कुशवाहा विकास मंच के संस्थापक पूर्व मुखिया अमरदेव महतो ने कहा कि हमें संगठित होकर समाज के उत्थान में लगना होगा. शिक्षा, रोजगार और कृषि को बढ़ावा दें. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुशवाहा विकास मंच के अध्यक्ष राम निवास प्रसाद ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जो गठबंधन कुशवाहा समाज को अधिक टिकट देगा। हम उसी गठबंधन के साथ रहेंगे. हम किसी के बंधुआ मजदूर नहीं है. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से शुरू हुआ. कार्यक्रम में शहीद जगदेव प्रसाद के तैलय चित्र पर पुष्प अर्पित करके उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम को सुकदेव प्रसाद कुशवाहा, प्रेम प्रसाद कुशवाहा, सुरेश प्रसाद कुशवाहा, दीनानाथ कुशवाहा, रामाज्ञा प्रसाद कुशवाहा, काशी प्रसाद कुशवाहा, बच्चा लाल प्रसाद कुशवाहा, सत्यनारायण प्रसाद कुशवाहा, शिवजी प्रसाद कुशवाहा ने संबोधित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version