लोन दिलाने के नाम पर लाखों रूपये वसूल युवक हुआ फरार, थाने पहुंची महिलाएं

शहर से सअ धुमनगर में एक फर्जी कंपनी बनाकर सैकड़ों महिलाओं से लाखों रूपये वसूल कर कंपनी का संचालक फरार हो गया है.

By SATISH KUMAR | June 4, 2025 6:40 PM
an image

नरकटियागंज. शहर से सअ धुमनगर में एक फर्जी कंपनी बनाकर सैकड़ों महिलाओं से लाखों रूपये वसूल कर कंपनी का संचालक फरार हो गया है. मामले में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं बुधवार को शिकारपुर थाना पहुंची और थानाध्यक्ष से रूपये दिलाने का गुहार लगायी. साथ ही महिलाओं ने रूपये लेकर भागने वाले संचालक पर एफआइआर दर्ज करने के लिए आवेदन भी सौंपा है. शिकारपुर थाना क्षेत्र के बनवरिया निवासी पुनिता देवी ने धोखाधड़ी किये जाने को लेकर आवेदन सौंपा है. आवेदन में बताया है कि नरकटियागंज नगर के वार्ड संख्या 12 निवासी प्रिंस कुमार ने हरसरी पुरैनिया पंचायत समेत अन्य पंचायतों की महिलाओं से संपर्क कर बोला कि उसकी कंपनी 50 हजार रूपये से लेकर वाशिंग मशीन, कूलर, पंखा, सिलाई मशीन आदि लोन पर देती है. इसके एवज में सैकड़ों महिलाओं से 2 हजार से लेकर 15 हजार रूपये तक जमा करा लिए और बोले की अगले दिन खाता में 50 हजार रूपया चला आएगा और प्रत्येक समूह के सेंटर पर रूपये और सामान पहुंच जाएगा. जब वे लोग उनके धुमनगर चांदपुर अवस्थित ऑफिस पहुंचे तो उसमें ताला लगा बंदकर फरार हो गए. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले में जांच पड़ताल करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version