Bettiah : बगहा. शनिवार की देर रात नौ बजे नगर थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क एनएच 727 बी पर चित्रांगदा सिनेमा के समीप बाइक से लेकर जा रहे शराब तस्कर की बैग खुल गई और उसमें रखी शराब की पाउचे सड़क पर बिखर गईं. शराब देख लोग उस पर टूट पड़े. 60 से 70 बिखरी शराब के पाउच को लोगों ने लूट लिया. इस बीच शराब तस्कर बाइक से उतर कर अपना बैग उठाया और चलता बना. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना को लेकर कुछ लोगों द्वारा नगर थाना को फोन किया गया. लेकिन जब तक पुलिस पहुंची. तब तक शराब लोग लूट ले गये और तस्कर फरार हो चुका था.नगर थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क पर इस घटना को लेकर शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. बगहा थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि 23 शराब का पाउच बरामद हुआ है. नरवल बोरवल निवासी भीम पासवान को गिरफ्तार किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें