चौथे दिन बैरिया में मिला शव गंडक नदी में डूबे योगापट्टी के मदन मुखिया का शव

नाव से गिरकर डूबे मंगलपुर गांव निवासी मदन मुखिया का शव मंगलवार की दोपहर घटनास्थल से चार किलोमीटर दूर बैरिया प्रखंड अंतर्गत श्रीनगर थाना स्थित गंडक नदी की बीच धारा में बालू में धंसे स्थिति में एनडीआरएफ टीम के गोताखोरों ने ढूंढ निकाला.

By SATISH KUMAR | May 27, 2025 6:19 PM
an image

योगापट्टी/श्रीनगर. योगापट्टी प्रखंड के सिसवा मंगलपुर गांव स्थित गंडक नदी में शनिवार को नाव से गिरकर डूबे मंगलपुर गांव निवासी मदन मुखिया का शव मंगलवार की दोपहर घटनास्थल से चार किलोमीटर दूर बैरिया प्रखंड अंतर्गत श्रीनगर थाना स्थित गंडक नदी की बीच धारा में बालू में धंसे स्थिति में एनडीआरएफ टीम के गोताखोरों ने ढूंढ निकाला. शव मिलने के बाद स्थानीय श्रीनगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया. शव मिलने पर मंगलपुर गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना के अगले दिन रविवार को पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने गंडक नदी में घटनास्थल वाले जगह से शव की खोजबीन ग्रामीणों के साथ कर रही थी. गोताखोरों ने सोमवार को नदी की आगे जाने वाली धारा श्रीनगर की ओर दो किलोमीटर तक मोटर पंप युक्त नाव से जगह-जगह रूक रूक कर नदी में डूबकी लगाकर खोजबीन की. अगले मंगलवार के दिन फिर से एनडीआरएफ टीम के गोताखोरों ने घटनास्थल से चार किलोमीटर श्रीनगर स्थित गंडक नदी के मुहाने तक गहन खोजबीन के बाद मंगलवार की दोपहर में कामयाबी हासिल की. शव मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ गंडक नदी किनारे लगी रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version