Bettiah : बारिश से आम, लीची व गन्ना की फसल को फायदा

शहर सहित ग्रामीण इलाकों में भी झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.

By DIGVIJAY SINGH | May 18, 2025 10:26 PM
feature

Bettiah : बगहा/चौतरवा/रामनगर. शहर सहित ग्रामीण इलाकों में भी झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. आम, लीची, तरबूज, खरबूज तथा अन्य फसलों के लिए काफी लाभदायक है. बगहा शहर से लेकर 727 बी एनएच के किनारे जहग-जहग बारिश का पानी लगने से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. दो दिन पहले आंधी ने लोगों के घरों के छप्पर उड़ा लिया था और आज सुबह बारिश हो गयी. इसके चलते लोगों के घरों में बारिश का पानी भी लग गया. इससे लोग परेशान हैं. शहर के हनुमानगढ़ी मुख्य पथ पर 727 एनएच गुप्ता मार्केट सहित कई मोहल्लों में बारिश का पानी लगने से जल जमाव उत्पन्न हो गयी. चौतरवा . रविवार की सुबह झमाझम बारिश होने से किसानों की चेहरे खिल उठे हैं, किसानों की मानें तो यह बारिश फसलों के लिए काफी फायदेमंद है. इसमें सभी फसलों के लिए फायदा होगा. किसी भी फसलों के लिए नुकसान जैसे कोई चीज नहीं है. लाल बहादुर यादव, भृगुन चौधरी, उमेश दुबे, सुभाष विश्वास, तपन हालदार, उदित राय आदि किसानों का कहना है कि यह बारिश फसलों के लिए संजीवनी साबित होगा. फसलों को भाड़े के पंपसेट से पटवन करने से निजात मिली है. इसी तरह यदि समय-समय से बारिश होती रही तो फसलों की पैदावार बढ़ेगी और किसान खुशहाल होंगे. इसी बारिश से खेतों की जुताई शुरू हो जाएगी. साथ ही धान की बिचड़ा तैयार करने में मदद मिलेगी. साथ ही साथ गन्ना के फसलों में खाद छिड़काव का काम जारी है. आज की बारिश के बारे जितनी कहा जाए कम है. बारिश सही समय पर हुई है. मौसम समय से बदली है. रामनगर . नगर व ग्रामीण इलाके में रविवार की सुबह झमाझम बारिश होने से अचानक मौसम का रुख बदल गया. सड़क सुनसान दिखाई पड़े. सड़क के समीप अधिकांश गड्ढे में ढेर सारा पानी जमा हो गया. इस वजह से यात्रियों को आवागमन में मुश्किल का सामना करना पड़ा. दोपहर तक रिमझिम फुहारे गिरने से लोगों का आवागमन बंद रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version