शादीशुदा युवक ने लड़की का फोटो वायरल करने की धमकी, एफआइआर

शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है.

By SATISH KUMAR | June 14, 2025 5:59 PM
feature

नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है. एफआइआर लड़की के भाई ने दर्ज कराई है. एफआईआर में मल्दी गांव निवासी साहेब कुमार, उमाकांत राम, गौतम कुमार, योगेन्द्र राम को नामजद कराया है. आरोप है कि साहेब कुमार शादी शुदा है. उसकी बहन की शादी होने वाली है जिसका नाजायज फायदा उठाकर उसकी बहन का फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है. अगर फोटो वायरल कर दिया तो उसकी बहन की शादी में दिक्कत हो जाएगी. एफआइआर में उसने बताया है कि जब धमकी दिया तो उसके घर जाकर शिकायत किया गया. इस बात पर युवक के घर के लोग आक्रोशित हो गए और मारपीट करने लगे. अपर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version