बेतिया . श्रीनगर पूजहा थाना क्षेत्र के कोहड़ा बेगही वार्ड 12 में एक विवाहिता को मारपीट कर उसके ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया है. ससुराल से निकाले जाने के बाद वह अपने मायके मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कारनमेया गांव में रह रही है. महिला थानाध्यक्ष श्यामली कमल ने बताया कि श्रीनगर के कोहड़ा बेगही वार्ड 12 निवासी नंदकिशोर यादव की पत्नी मीना देवी की शिकायत पर उसके पति नंदकिशोर यादव, सास फुलरी देवी, ससुर भभीछन यादव, भैसुर योगेंद्र यादव, दयादिन रेशमी देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है. दर्ज प्राथमिकी में मीना देवी ने पुलिस से बताया है कि उसकी शादी जनवरी 2023 को नंदकिशोर यादव से हुई. शादी के एक साल तक वह ससुराल में ठीक ढंग से रही. इसी दौरान वह गर्भवती हुई. गर्भवती होने की जानकारी होने पर आरोपित छह जून 2024 को मारपीट कर उसे घर से निकाल दिए. इसके बाद वह मायके आ गई और वही एक पुत्री को जन्म दिया. मीना देवी ने आरोप लगाया है कि उसके पति का नाजायज संबंध आर्केस्ट्रा में काम करने वाली एक लड़की से हो गया है. जिस कारण उसके पति ना उसकी खोज खबर ले रहे हैं और ना ही भरण पोषण कर रहे है. उसकी और उसके बच्ची की हत्या करने की धमकी दे रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें