जहर खाने से विवाहिता की मौत

थाना क्षेत्र के वैद्यनाथनगर वार्ड नंबर 10 में जहर खाने से रीमा देवी पति मनोज ठाकुर 35 वर्ष की मौत हो गई है.

By SATISH KUMAR | July 23, 2025 6:16 PM
an image

नौतन. थाना क्षेत्र के वैद्यनाथनगर वार्ड नंबर 10 में जहर खाने से रीमा देवी पति मनोज ठाकुर 35 वर्ष की मौत हो गई है. घटना की सूचना पर एफएसएल टीम के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान, एसआईं नन्हे लाल पासवान, कमलेश भगत ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया. हालांकि रानी पकड़ी थाना मुफस्सिल के मृतका के भाई हरी ओम कुमार शर्मा ने ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया. बताया कि उनकी बहन रीमा की शादी विगत पंद्रह वर्ष पहले बैद्यनाथ नगर के मनोज ठाकुर से हुई. दोनों पति-पत्नी के दांपत्य जीवन से एक ग्यारह वर्ष का लड़का और एक आठ वर्ष की लड़की है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया और एफएसएल टीम के साथ घटना के हर पहलू पर बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है. बताया कि अभी मृतका के परिजनों के द्वारा थाने में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version