दहेज में चार लाख व चार पहिया वाहन के लिए विवाहिता की हत्या, ससुर गिरफ्तार

बगहा पुलिस पुलिस के लौकरिया थाना क्षेत्र के जरार गांव में दहेज के लिए ससुराल वालों ने एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर एवं शव को घर में छोड़कर फरार हो गए.

By SATISH KUMAR | May 27, 2025 6:07 PM
an image

हरनाटांड़. बगहा पुलिस पुलिस के लौकरिया थाना क्षेत्र के जरार गांव में दहेज के लिए ससुराल वालों ने एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर एवं शव को घर में छोड़कर फरार हो गए. स्थानीय लोगों की मिली सूचना के पर पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. क्यों हुई विवाहिता कि हत्या दहेज में चार लाख व चार चक्का गाड़ी के लिए एक विवाहिता का हत्या करने मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी. लौकरिया थाना क्षेत्र के नयागांव रामपुर पंचायत अंतर्गत पीपराडीह गांव निवासी राजदेव यादव ने थाना में आवेदन देकर छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. दिये आवेदन में बताया गया है कि वर्ष 2024 के 26 फरवरी माह में लौकरिया थाना क्षेत्र के भड़छी पंचायत अंतर्गत जरार गांव के कृष्णा यादव उर्फ गब्बर के लड़के राहुल यादव से पुत्री पिंकी कुमारी का विवाह किया था.शादी के कुछ दिन के बाद पिंकी का पति राहुल यादव बोला कि अपने बाप से चार लाख रुपए और चार पहिया वाहन दिलाओ और बार -बार ससुराल पक्ष की ओर से दहेज में नगद रुपए की मांग कर उसकी बेटी पिंकी को प्रताड़ित किया जा रहा था एवं उसके साथ बार-बार मारपीट की जा रही थी. मंगलवार की सुबह सूचना मिली थी उसकी पुत्री की मौत हो गई है. जिसके बाद वह बेटी की ससुराल पहुंचे. जहां उसकी बेटी का शव पड़ा हुआ मिला था. रामदेव यादव का कहना था की उसकी बेटी के शरीर पर चोट के कई निशान है साथ ही गले में भी निशान है. थाने में हुई 6 लोगों पर हुई प्राथमिकी दर्ज मामले में विवाहिता के पिता रामदेव यादव ने लौकरिया थाने में आवेदन देकर अपनी पुत्री पिंकी की गला दबाकर हत्या करने एवं दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले में पिंकी के पति सहित ससुराल पक्ष के 6 लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराया.दर्ज प्राथमिक में मृत पिंकी के पति राहुल यादव , (ससुर) कृष्णा यादव उर्फ गब्बर यादव, (सास )पार्वती देवी, (ननद) सीता कुमारी आरती कुमारी जो सभी जरार निवासी हैं और एक रिश्तेदार गम्हा यादव ग्राम बिनवलिया निवासी जो कुल 6 लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराया. हत्या के मामले में ससुर गिरफ्तार लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल जाएगा.फिलहाल मृतक के ससुर कृष्णा यादव उर्फ गब्बर यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और फरार आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी चल रही है. पोस्टमार्टम के बाद परिजन को शव सौंप मामले की जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version