नौतन. स्थानीय थाना क्षेत्र के उत्तर तेल्हुआ गांव में मंगलवार की देर रात्रि दहेज के लिए एक विवाहिता पूजा देवी उम्र 27 वर्ष पति रोहित शर्मा की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. ससुराल वाले घर छोड़कर फरार बताये गये हैं. घटना की सूचना पर पहुंचे सदर एसडीपीओ 2 रजनीश कांत प्रियादर्शी व थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजा दिया है. इस बावत चंतावनपुर थाना मलाही के मृतका के चाचा गोपाल शर्मा एवं बहन विंदू देवी के ब्यान पर पुलिस हर पहलू की जांच-पड़ताल कर रही. ब्यान में मृतका के परिजनों ने बताया कि पूजा की शादी सन् 2018 में उतर तेल्हुआ के शिवनाथ शर्मा के पुत्र रोहित शर्मा से हुई. पति-पत्नी के दाम्पत्य जीवन से दो बच्चे हैं. पुलिस को बताया कि ससुराल वाले दहेज के लिए विवाहिता को हमेशा प्रताड़ित करते थे. मंगलवार की रात्रि पति के इशारे पर सास, ससुर व देवर ने मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दिया और घर छोड़कर सभी फरार हो गए हैं. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. वहीं मृतका परिजनों के ब्यान पर पुलिस आगे कार्रवाई में जुट गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें