बेतिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत सेना वार्ड 38 निवासी परमा महतो की पुत्री सोनी कुमारी ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें दहेज में पांच लाख रुपये व बाइक के लिए प्रताड़ित कर घर से निकालने का आरोप है.महिला थानाध्यक्ष श्यामली कमल ने बताया कि सोनी कुमारी की शिकायत पर उसके पति बगहा के पिपरिया बड़गांव निवासी छोटू कुमार, ससुर नंदलाल चौधरी, सास कोशिला देवी, भैसुर अन्नू चौधरी, प्रशांत चौधरी, सुनील चौधरी, देयादिन बिंदु देवी को नामजद किया गया है. सोनी कुमारी ने पुलिस से बताया है कि मार्च 2024 में उसकी शादी बगहा एक के पिपरिया बड़गांव वार्ड 14 निवासी नंदलाल चौधरी के पुत्र छोटू कुमार से हुई. शादी के बाद ससुराल वालों ने दो माह तक उसे ठीक से रखा. उसके बाद व्यवसाय करने के बहाने दहेज में पांच लाख रुपये और एक बाइक की मांग करने लगे. पिता की गरीबी का हवाला देने पर आरोपित गाली गलौज और मारपीट करते हुए प्रताड़ित करने लगे. उसे हमेशा ताना देते थे कि तुम कुरूप हो और मां नहीं बन सकती. सोनी कुमारी ने फोन कर इसकी सूचना अपने पिता को दी. सूचना पर पिता उसके ससुराल आए और पुत्री को ठीक से रखने का प्रार्थना किया. लेकिन ससुराल के लोग दहेज के रुपये मिले बिना उसे रखने से इनकार कर दिए. इसे लेकर कई बार पंचायती भी हुई, लेकिन ससुराल वाले अपनी जिद पर अड़े रहे. इसी बीच एक दिन उसके पति इलाज कराने के बहाने उसे लेकर बाइक से घर से निकले. मायका के समीप लाकर उसे बाइक से उतार दिया. गाली गलौज करते हुए बोले कि तुम यहां से अपने मायका चली जाओ. दहेज के रुपये और बाइक मिलने पर ही ससुराल आना. अगर बिना रुपये लिए ससुराल आई तो जहर खिलाकर मार देंगे. किसी को कानों कान खबर भी नहीं होगी.
संबंधित खबर
और खबरें