बेतिया. जिले के चनपटिया एवं योगापट्टी थाना में अलग अलग विवाहिता के अपहरण कर लिये जाने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चनपटिया में अपहृत महिला के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए एक मोबाइल फोन धारक चंदेश्वर यादव व चनपटिया वार्ड दो निवासी मनोज कुमार को आरोपित किया है. पिता ने बताया है कि उसकी पुत्री एक बच्चे की मां है. 17 जुलाई को सरेह में गई थी. काफी समय बीत जाने के बाद भी वापस नहीं लौटी. खोजबीन के दौरान पता चला कि दोनों आरोपित एक राय होकर शादी की नीयत से उसका अपहरण कर लिया है. वहीं योगापट्टी में अपहृत महिला के पति की शिकायत पर उसके पड़ोसी पवन कुमार, संपत साह, चंदेश्वर साह समेत दो महिलाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पति ने बताया है कि उसकी पत्नी आधी रात को शौच के बहाने घर से निकली और वापस नहीं आई. वह अपने साथ घर के आभूषण, 85 हजार रुपये नकद और जमीन का कागजात लेकर फरार हो गई.
संबंधित खबर
और खबरें