बीएलओ व पर्यवेक्षकों की हुई बैठक, मिले कई आवश्यक निर्देश

बूथ लेवल अधिकारियों के पर्यवेक्षकों की बैठक बीडीओ चैंबर में बीडीओ सह आरओ दीपक राम की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित की गयी.

By RANJEET THAKUR | June 2, 2025 9:54 PM
feature

मैनाटांड़. बूथ लेवल अधिकारियों के पर्यवेक्षकों की बैठक बीडीओ चैंबर में बीडीओ सह आरओ दीपक राम की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित की गयी. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड के सोलह पंचायतों के सभी 129 बूथों पर आवश्यक तैयारियों को लेकर विशेष चर्चा की गयी. बूथ पर मूलभूत सुविधाओं की निगरानी ससमय पूरा कर जो भी कमी किसी भी बूथ पर अगर पायी जाती है, उसे पूरा करने को बीडीओ ने कहा. ताकि वोटिंग के समय वोटरों को कोई परेशानी नहीं हो. साथ ही कहा है आप सभी पर्यवेक्षीय पदाधिकारी आवंटित बूथों के बीएलओ से संपर्क कर फार्म -6, सात और फार्म आठ का बीएलओ ऐप से वेरिफिकेशन कराना सुनिश्चित करें. खासकर जो अठारह वर्ष पूरा कर लिये हैं, उनका नाम हर हाल में जोड़वायें. बीडीओ ने कहा कि जो भी बीएलओ निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों पर खरा नहीं उतरते हैं, उन्हें चिन्हित कर आवश्यक करें. मौके पर बीपीआरओ गोविंद कुमार, एसीओ सौरभ कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, रोहित कुमार, नीतीश कुमार आदि मौजूद रहें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version