मैनाटांड़. सिकटा विधानसभा अंतर्गत मैनाटांड़ प्रखंड कार्यालय में प्रदेश स्तर पर निर्धारित बूथ स्तरीय बैठक की तैयारी को लेकर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय पटेल ने की. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहा एवं प्रदेश सचिव नेहा सैफी विशेष रूप से उपस्थित रहीं. कार्यक्रम में जिला प्रवक्ता असलम खान हक्की, जदयू के कई वरिष्ठ जिला नेता तथा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत अध्यक्षगण भी ससम्मान शामिल हुए. बैठक में संगठनात्मक मजबूती, बूथ स्तर पर सक्रियता तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई. नेताओं ने कार्यकर्ताओं से स्थानीय स्तर पर जनसंपर्क को और अधिक मजबूत करने का आह्वान किया. मौके पर इरशाद उर्फ मुन्ना, मुकेश पटेल, राजेश पटेल, रंजेश वर्मा, प्रभु कुशवाहा, मिलु देवी तथा खुशबू ठाकुर सहित कई सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें