Bettiah : एससी एसटी शिक्षकों को न्याय दिलाने के लिए आयोग के अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

एक वर्ष बाद 2000 में नियुक्त सामान्य शिक्षकों को नियुक्ति के समय ही सीधे प्रशिक्षण में भेज दिया गया.

By MADHUKAR MISHRA | June 15, 2025 5:57 PM
feature

बेतिया . सर्किट हाउस बेतिया में राज्य अनुसूचित जन जाति आयोग के अध्यक्ष शैलेंद्र गढ़वाल एवं उपाध्यक्ष सुरेंद्र उरांव से बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश इकाई के कार्यालय सचिव मुकेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के शिक्षकों के समस्याओं को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की. साथ ही आयोग के अध्यक्ष शैलेंद्र गढ़वाल को फूल माला से सम्मानित किया गया. श्री गुप्ता ने उन्हें अवगत कराते हुए कहा कि पश्चिम चंपारण जिले में बीपीएससी की विशेष प्रतियोगिता परीक्षा के द्वारा वर्ष 1999 में एससी/एसटी शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. पश्चिम चंपारण में वर्ष 1999 में नियुक्त एससी एसटी कोटि के शिक्षकों के साथ भेदभाव करते हुए नियुक्ति के समय प्रशिक्षण में नहीं भेज कर बंद विद्यालय खोलकर चलाने के लिए भेजा गया था. जबकि एक वर्ष बाद 2000 में नियुक्त सामान्य शिक्षकों को नियुक्ति के समय ही सीधे प्रशिक्षण में भेज दिया गया. इस प्रकार पश्चिम चंपारण जिले में 1999 में नियुक्त एससी/एसटी के शिक्षकों को एक वर्ष बाद वर्ष 2000 में नियुक्त शिक्षकों से जबरन कनीय बना दिया गया. वर्ष 1999 में नियुक्त एससी/एसटी के शिक्षकों ने यह मांग रखी कि हम लोगों का प्रशिक्षण यदि विलंब से हुआ तो इसके लिए विभाग दोषी है. विभागीय दोष का दंश हम एससी/एसटी शिक्षक क्यों झेलें. हमारी वरीयता कायम की जाए. आयोग के अध्यक्ष शैलेंद्र गढ़वाल ने शिक्षकों को आश्वासन देते हुए कहा कि आयोग में इस मामले को ले जाया जाएगा और त्वरित कार्रवाई किया जाएगा. मौके पर बैरिस्टर साह, अवधेश प्रसाद गोंड, अमरेंद्र प्रसाद गोंड, सुरेश राम, नेसार अहमद आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version