दस वर्षीय लड्डू हत्याकांड में नाबालिग मुख्य आरोपित गिरफ्तार

परसा पंचायत में शुक्रवार की संध्या चाकू से मार कर 10 वर्षीय बालक लड्डू कुमार की की गई हत्या के मामले में पुलिस ने छापेमारी कर शनिवार को सुबह मुख्य आरोपी 12 वर्षीय नाबालिग को दुबौलिया के समीप से गिरफ्तार कर लिया है.

By SATISH KUMAR | June 21, 2025 6:38 PM
feature

मझौलिया. परसा पंचायत में शुक्रवार की संध्या चाकू से मार कर 10 वर्षीय बालक लड्डू कुमार की की गई हत्या के मामले में पुलिस ने छापेमारी कर शनिवार को सुबह मुख्य आरोपी 12 वर्षीय नाबालिग को दुबौलिया के समीप से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के मामा, फूफा एवं गांव के बालेश्वर सिंह को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दिया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जयप्रकाश सिंह से बालेश्वर सिंह द्वारा मोबाइल पर बातचीत करने के ट्रेस के आधार पर पूछताछ की जा रही है. लड्डू के माता-पिता बड़ा भाई और बहन मुंबई से शनिवार को 10 बजे घर पहुंचे. मृत पुत्र को देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे. आसपास की वातावरण गमगीन हो गई. सबकी आंखें नम हो गई. परिजनों ने आरोपियों को फांसी की सजा, पिता पुत्र गिरफ्तारी के लिए मांग कर रहे थे. कुछ लोग लाश को आरोपी के दरवाजे पर जलाने के बात कर रहे थे. लोगों को तनाव को देखते हुए परसा गांव वार्ड पांच और वार्ड 10 में जिला से पहुंचे क्विक एक्शन दस्ता टीम थाना के सभी अधिकारी एवं पुलिस बल छावनी में तब्दील हो गई. आरोपी के दरवाजे एवं मृतक के दरवाजे पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही. पिता शिव शंकर यादव, मां सुभवंती देवी, दादी कुसमी देवी ने आरोपी को सजा दिलाने की मांग करने लगे. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, अंचलाधिकारी राजीव रंजन कुमार, मुखिया शिव शंकर ठाकुर उर्फ पुतुल ठाकुर ने कार्रवाई के आश्वासन एवं मुख्य आरोपी के गिरफ्तार किए जाने की बात को समझाया. उसके बाद परिजनों ने पुलिस सुरक्षा के बीच लाश को दाह संस्कार किया गया. मृत बालक के दादी सदमा में अर्थी के निकलते ही दादी बेहोश होकर गिर पड़ी. जिनका इलाज निजी क्लीनिक में किया गया. बताते चले गुरुवार के शाम 12 वर्षीय नाबालिग ने 10 वर्षीय लड्डू कुमार को दुकान में समान खरीदने के बहाना बनाकर चवंरी सरेह में ले जाकर चाकू से गोद कर हत्या कर दी. आक्रोशित परिजनों ने लाश को आरोपी के दरवाजे पर रखकर कार्रवाई की मांग करने लगे. घटना की सूचना पर डीएसपी विवेक दीप इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, एफएसएल की टीम में पहुंचकर जांच शुरू किया था. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हिरासत में तीन लोगों को लेकर पूछताछ की जा रही है. जयप्रकाश सिंह के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मृतक के पिता मुंबई में राजगीर का करते थे काम मृत बालक की मां रो-रो कर कह रही थी कि बाहर में राजगीर का काम कर बच्चा को पढ़ने के लिए पैसा भेजती थी. घर छोड़कर मेरे पास जमीन जायदाद नहीं है. किसी तरह परिवार का भरण पोषण करते थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version