सिकटा . प्रयास जूवेनाइल एड सेंटर बेतिया एवम मिशन मुक्ति फाउंडेशन तथा रेस्क्यू फाउंडेशन नई दिल्लीके संयुक्त नया सवेरा अभियान के तहत गोपालपुर थानाक्षेत्र के गणेशपुर गांव में ऑर्केस्ट्रा पर पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई. इस छापेमारी में गणेशपुर गांव में इम्तियाज रॉक बैंड पर छापेमारी की गई. इस दौरान आर्केस्ट्रा संचालक और एक नाबालिग लड़की को बरामद किया गया. गुप्त सूचना मिली थी कि इम्तियाज जो गणेशपुर का रहने वाला है वह नेपाल की एक नाबालिक लड़की को बंधक बनाकर रखे हुए हैं. बच्ची के परिजनों द्वारा यह जानकारी दी गई थी. मिशन मुक्ति फाउंडेशन एवं प्रयास जूविनाइल एड सेंटर चाइल्ड हेल्पलाइन बेतिया महिला थाना बेतिया गोपालपुर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए इम्तियाज एवं नेपाल की 17 वर्षीय नाबालिक से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान पता चला कि इम्तियाज नाबालिक लड़की से शादी कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने इम्तियाज पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष अंकित कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नाबालिक का मेडिकल और 164 के बयान के लिए न्यायालय में उपस्थित किया जाएगा. मौके पर उपस्थित जिला की पुलिस टीम मिशन मुक्ति फाउंडेशन के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह समेत कई अन्य मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें