नौतन. थाना क्षेत्र के सोफवा टोला गांव में विगत मार्च महीने में घर से गायब महिला को पुलिस ने समस्तीपुर से उसके प्रेमी लालबहादुर पासवान के साथ बरामद कर लिया है. वहीं इस मामले में विवाहिता महिला के पिता मझौलिया थाना क्षेत्र के अमवा मंझार टोला फुलवारी निवासी प्रहलाद राम ने नौतन थाने में अपनी पुत्री विवाहिता पूनम भारती की हत्या कर शव गायब करने के मामले में पति पृथ्वीलाल लाल कुमार समेत अन्य को नामजद बनाया गया था. इसमें विवाहिता के पिता द्वारा पुलिस को बताया गया कि वह अपने पुत्री की शादी बाईस वर्ष पूर्व हिन्दू रीति रिवाज से किया था. शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज में नगद के लिए परेशान कर मारपीट किया जाता था. विगत मार्च माह में खबर मिली कि उनकी पुत्री नहीं है उसे गायब कर दिया गया है. विवाहिता के पिता ने हत्या का आरोप लगाकर दामाद सहित अन्य को नामजद बनाया गया है. वहीं विवाहिता के पति पृथ्वी लाल कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी घर से गहना व रुपये लेकर घर छोड़ फरार हो गईं थीं. जहां विवाहिता के पिता ने गलत केश कर फंसाने की कोशिश की गई है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने कहा कि विवाहिता व उसके प्रेमी को चार माह बाद बरामद कर लिया गया है. विवाहिता के पिता द्वारा महिला के पति पर हत्या का गलत कांड अंकित कराया गया है. पुलिस महिला का बयान व उसके प्रेमी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
संबंधित खबर
और खबरें