एमओ ने राशन विक्रेता पर प्राथमिकी कराई दर्ज

स्थानीय पुलिस ने एमओ मोनिका कुमारी की शिकायत पर नगर के वार्ड नंबर 20 निवासी राशन विक्रेता हरिहर प्रसाद को नामजद किया है.

By SATISH KUMAR | August 2, 2025 6:13 PM
an image

रामनगर. स्थानीय पुलिस ने एमओ मोनिका कुमारी की शिकायत पर नगर के वार्ड नंबर 20 निवासी राशन विक्रेता हरिहर प्रसाद को नामजद किया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि एक लिखित आवेदन देकर एमओ ने बताया है कि बीते 10 सितंबर 2024 को गोदाम का भौतिक सत्यापन किया गया. जहां विक्रेता मौजूद नहीं थे. उनका मोबाइल बंद था. उनके राशन में अनियमितता पाई गयी. पॉश मशीन में 433.84 खाद्यान्न होना चाहिए. जबकि खाद्यान्न शून्य पाया गया बताया. उनकी दी गयी सफाई यथोचित नहीं पाई गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है.

महिला से मारपीट में तीन महिलाएं नामजद

रामनगर. स्थानीय पुलिस ने नगर के जोलहा टोली की एक महिला से मारपीट मामले में तीन को नामजद किया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि जोलहा टोली निवासी सलमा खातून ने लिखित शिकायत देकर बताया है कि 27 जुलाई को आरोपी व पटखौली थाना के बासगांव अवसानी निवासी खुशबू खातून, गुड्डी खातून, अम्बेया खातून साजिश कर घर में घुस गए. मारपीट किये. वही बकुआ छुरा का भय दिखा पति से 10 लाख रंगदारी मांगा. वही आरोपियों ने कहा कि रकम नहीं दिया तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा.

पेड़ गिरने से घर क्षतिग्रस्त, सभी सुरक्षित

वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र के टीना शेड वार्ड नंबर 16 कॉलोनी निवासी देव नंदन राय के घर पर शनिवार की सुबह अचानक एक पेड़ गिर जाने से घर क्षतिग्रस्त हो गया. पेड़ गिरने के वक्त घर के सभी लोग घर से बाहर थे. जिस कारण कोई बड़ी घटना घटने से बच गयी. परिवार के लोगों ने ऊपर वाले का शुक्र अदा किया है कि अगर वह सुबह अपने घर से बाहर निकल कर टहलने नहीं जाते तो पेड़ गिरने से उनका भारी नुकसान हो सकता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version