बगहा. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा बुधवार को प्रखंड बगहा एक मुख्यालय परिसर में चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड के पंचायतों से पहुंचे मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्यों सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति बढ़ चढ़ कर रही. साथ ही लोक अदालत में क्षेत्र से विभिन्न समस्याओं को लेकर महिला व पुरुष पहुंचे हुए थे. इस दौरान लोक अदालत का विधिवत उद्घाटन सेवानिवृत्त न्यायाधीश नंदकिशोर तिवारी, अधिवक्ता रविंद्र कुमार राय, बीडीओ प्रदीप कुमार, सीओ नर्मदा श्रीवास्तव, सुदर्शन प्रसाद सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान लोक अदालत में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए न्यायाधीश ने कहा कि इस अदालत में नि:शुल्क सभी प्रकार के वादों का निष्पादन किया जाता है. साथ ही उन्हें नि:शुल्क परामर्श भी दिया जाता है. उन्होंने कहा कि न्याय आपके द्वार के नाम से यह लगातार तीन महीने तक अभियान चलेगा. सुलह समझौता वाले मुकदमे ही इसमें निष्पादित किए जाएंगे. यहां ऑन द स्पॉट मुकदमों का निष्पादन किया जाता है. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों सहित कर्मियों से कहा कि आप लोग इसके बारे में आम जनता को जानकारी देते हुए जागरूक करे. ताकि छोटे-छोटे मामले के साथ बड़े मामला का आपसी समझौता के साथ निष्पादन किया जा सके. उन्होंने कहा कि अगर आप लोग चलंत लोक अदालत के बारे में लोगों को जागरूक करते हैं तो विभागीय स्तर पर जांच पड़ताल कर एक दिन में ही मामले का निष्पादन कर दिया जाएगा. यह कार्य न्यायालय में अधिक लोड देखते हुए किया जा रहा है. वही बताया गया कि इसके बाद अनुमंडल परिसर में भी चलंत लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. अदालत में एक पारिवारिक विवाद बगहा दो प्रखंड नरवल-बरवल निवासी जय गोपाल राम और उनकी पत्नी हीरामन देवी के बीच लंबे समय से चल रहा. पारिवारिक विवाद आपसी रजामंदी के बाद निष्पादन किया गया. इसके उपरांत सभी को कानून की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें