बेतिया पुलिस ने 40 मोबाइल धारकों को सौंपा मोबाइल फोन

ऑपरेशन मुस्कान के तहत बेतिया पुलिस ने पुनः एक बार फिर 40 मोबाइल धारकों के चेहरे पर मुस्कान लौटायी है.

By SATISH KUMAR | July 24, 2025 8:56 PM
an image

बेतिया. ऑपरेशन मुस्कान के तहत बेतिया पुलिस ने पुनः एक बार फिर 40 मोबाइल धारकों के चेहरे पर मुस्कान लौटायी है. विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुम या चोरी हुए 40 लोगों का मोबाइल फोन ढूंढ कर उन्हें गुरुवार को सौंपा गया. पुलिस कार्यालय में एसपी डा. शौर्य सुमन ने विभिन्न मोबाइल धारकों को उनका गुम हुआ मोबाइल फोन सौंपा. एसपी ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत 40 लोगों को मोबाइल फोन वापस दिया गया है. वापस किए गए मोबाइल फोन की कीमत करीब आठ लाख रुपये है. विभिन्न थाना क्षेत्रों में ये मोबाइल फोन चोरी या गुम हुए थे. लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. शिकायत के आलोक में मोबाइल फोन ढूंढ़कर उन्हें वापस किया गया है. एसपी ने कहा कि गुम हुए मोबाइल फोन ढूंढने के लिए पुलिस कई तकनीक का उपयोग कर रही है. इसमें आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है. गुम होने के बाद फिर से मोबाइल प्राप्त करने वाले लोगों ने कहा कि मोबाइल फोन गुम हो जाने के बाद इसके मिलने की उम्मीद छोड़ दिए थे. काफी दिन बीत जाने के बाद अब यह जेहन से निकल गया था. अचानक पुलिस सूचना दी कि उनका मोबाइल मिल गया है, आकर ले जाए. यह सुनकर काफी खुशी हुई. अपना मोबाइल फोन पाकर काफी अच्छा लग रहा है. मोबाइल फोन गायब होने के बाद पुलिस ने ढूंढ कर उन्हें लौटा दिया है. बता दे कि गुम हुए मोबाइल फोन ढूंढने के लिए पुलिस एक वेबसाइट लांच की है. मोबाइल फोन चोरी या गुम होने पर आमलोग अपने आधार नंबर और मोबाइल फोन का बिल व उससे संबंधित सारी डिटेल उक्त कॉलम में अपलोड करते हैं. पुलिस की आसूचना इकाई के टीम उसे चेक कर संबंधित व्यक्ति से बात कर वेरीफाई करती है. फिर संबंधित व्यक्ति को एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाता है. मोबाइल फोन मिलने के बाद उनसे संपर्क कर उन्हें उनका मोबाइल फोन लौटाया जाता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version