हरनाटांड़. बिहार-उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली एनएच 727 बी मदनपुर-पनियहवा सड़क इस वर्ष शुरुआत की कम ही बारिश में जर्जर हो गयी है. सड़क का हाल यह है कि लोग जान हथेली पर रख कर अपने आवश्यक कार्य के लिए आवागमन कर रहे है. खास कर दो पहिया वाहन चालकों की और भी हालात खराब हो जा रही है. सड़क की हालत देख लोग इसे सड़क नहीं तालाब कहना ज्यादा मुनासिब समझ रहे है. 6 किमी का सफर करने में लोगों को करीब एक घंटा का समय लग जा रहा है. वहीं अगर संभल कर नहीं चले तो दुर्घटना होने में देर नहीं लगेगी. बता दें कि पिपरासी प्रखंड के साथ सीमावर्ती यूपी के कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर आदि जिलों के लोगों को नेपाल सहित बगहा, बेतिया व थरुहट की राजधानी हरनाटांड़ आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है. इसी सड़क मार्ग से उत्तर प्रदेश से भी पर्यटक भ्रमण के लिए आते जाते हैं. इसको देखते हुए दोनों राज्य के लोगों दो दशक से अधिक समय से इस सड़क के निर्माण की मांग कर रहे है. जनहित में सड़क निर्माण जरूरी होने के बाद भी न सरकार ही इस पर ध्यान दे रही है और ना ही जनप्रतिनिधियों में सक्रियता है. जब मदनपुर से वाल्मीकिनगर जाने के लिए जंगल के बीच में सड़क का निर्माण हो सकता है तो यह सड़क तो आंशिक रूप से जंगल होके जाता है तो इसका निर्माण क्यों नहीं सकता है. जानकारों की मानें तो रामपुर से मदनपुर मोड़ तक जो सड़क का निर्माण हुआ है उसके साथ मदनपुर मोड़ से उत्तर प्रदेश सीमा तक टेंडर हुआ था. दोनों कार्य एक साथ शुरू हुए थे. जहां मदनपुर मोड़ तक काम पूरा हो गया. वही उससे आगे का काम अधूरा ही रह गया. जब उस काम को वन विभाग ने रोका था तो वह कैसे हो गया. लोगों को कहना है कि सालिकपुर से हनुमानगढ़ी मंदिर तक रेलवे का सड़क था और रेलवे विभाग द्वारा एनएचआई को सौंप दिया है. लेकिन वीटीआर प्रशासन द्वारा बराबर सड़क निर्माण कार्य रोक दिया जा रहा है. जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ जा रही है.6 किमी की दूरी तय करने में लगता है समय
संबंधित खबर
और खबरें