नाला सफाई में देरी पर बिफरे सांसद, बरसात पूर्व जलनिकासी दुरूस्त करने के निर्देश

गर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में शनिवार को निगम के सभागार में बैठक की गई.

By SATISH KUMAR | May 31, 2025 8:37 PM
an image

बेतिया. गर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में शनिवार को निगम के सभागार में बैठक की गई. बैठक के दौरान पहुंचे सांसद डॉ संजय जायसवाल ने नालों की सफाई की गति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्ति की. उन्होंने कहा कि मानसून और आने ही वाला है. अब तक सफाई हो जानी चाहिए थी. निगम प्रशासन को इसमें तेजी लाने की आवश्यकता है. नगर निगम क्षेत्र में बरसात से पूर्व वालों की सफाई जरूरी है अभी तक कई नालों की सफाई नहीं हो पाई है उन्होंने सुस्ती पर जिम्मवारों को फटकार लगाई. साथ ही बैठक के प्रोसिडिंग में पारदर्शिता बरतने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया. इसके पूर्व नवागत नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी का महापौर व उप महापौर ने स्वागत किया. बैठक में पारित महत्वपूर्ण प्रस्तावों के बाबत महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में अंतराज्यीय लुक में बनने वाले न्यू बस स्टैंड के नव निर्माण पर करीब 14 करोड़ रुपए की लागत की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई. इसके साथ ही महापौर ने बताया नगर निगम के नवअधिग्रहित क्षेत्र के वार्ड 43 के रानीपकड़ी के समीपवर्ती सोनारपट्टी पुल के नवनिर्माण पर करीब दो करोड़ लागत वाले इस्कॉन इंजीनियर्स नामक एजेंसी द्वारा तैयार डीपीआर के प्राक्कलन को भी नगर निगम बोर्ड द्वारा पारित किया गया है. इस क्रम में नवागत नगर आयुक्त नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने सभी विकास योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण पूरा कराने में सभी नगर पार्षद और सदस्यगण का सहयोग मांगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version