नरकटियागंज. अगर आपके घर पर प्लास्टिक की खाली बोतले हैं तो उसे इधर उधर फेंकिये मत बोतल तो बोतल बोतल की ढक्कन से अब आमदनी होगी. अपको जानकर हैरानी होगी की नगर परिषद नरकटियागंज प्लास्टिक की बोतल के ढक्कन की खरीदारी करेगा. जी हां नगर परिषद नमस्ते राष्ट्रीय यांत्रिक स्वच्छता इकोसिस्टम के तहत आयोजित कार्यशाला में यह जानकारी राज्यस्तरीय सलाहकार और स्वच्छता विशेषज्ञ अनिल कुमार गुप्ता ने दी. शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर परिषद की ओर से स्वच्छता को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यशाला में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ नगर के विभिन्न वार्डों की शामिल महिलाओं और जीविका दीदियों को कहा कि कचरे से आमदनी भी की जा सकती है. प्लास्टिक की खाली बोतलें जो सालो साल नष्ट नही होती और पर्यावरण के लिए नुकसानदेह है उसका रिसाईकलिंग कर हजारों और लाखों की आमदनी की जा सकती है. उन्होंने बताया कि प्लास्टिक की खाली बोतल 27 रूपये किलो, उसका ढक्कन जो लाल अथवा नीले रंग का होता है वह 65 रूपये किलो , लाल और नीले रंग का मिक्स ढक्कन 45 रूपये किलो नगर परिषद खरीदेगा. सभापति रीना देवी, उपसभापति पूनम देवी, इओ उपेंद्र कुमार सिन्हा, ने भी महिलाओं को प्लास्टिक का उपयोग बंद कर कपड़े के झोले का उपयोग करने की अपील की. मौके पर स्वच्छता पदाधिकारी रवि कुमार सिंह, टाउन प्लानर मोहम्मद वसीम, आदित्य राज, स्नेहा कुमारी, जयप्रकाश चौरसिया, अमरेंद्र कुमार, बृजेश कुमार, नीतीश कुमार, मुकेश कुमार, कुंदन कुमार व मोहम्मद सदीक आदि उपस्थित रहे. नगर को प्लास्टिक मुक्त करने की नगर सरकार ने ली शपथ, 150 जूट थैला हुआ वितरीत नगर परिषद को कचरा और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए शुक्रवार को शपथ ली गयी.साथ ही 150 लोगों को जूट का थैला वितरित किया गया. सभापति रीना देवी, उपसभापति पूनम देवी के नेतृत्व में शपथ ली गयी. कार्यक्रम के समापन के दौरान उपस्थित महिलाओं एवं जनप्रतिनिधियों को जूट का थैला वितरण किया गया. कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि 150 लोगों के बीच थैला वितरण किया गया है. पर्यावरण दिवस के अवसर पर अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यशाला का आयोजन कर उपस्थित महिलाओं एवं आम लोगों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि शहर में जहां 3.87 किला प्स्टिक जब्त की गयी है वही स्वच्छता को लेकर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए है. वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है ताकि नगर को क्लीन व ग्रींन बनाया जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें